Blogging क्या है Blogging से पैसे कैसे कमाए ?
What Is Blogging ?
Blogging is a online platform where we can share our thoughts,ideas,talent in writing and we can earn from our blog.
Blogging से कैसे कमाए ?
हम Blogging से पैसे कमा सकते है । इसके लिए हमे आपका website बनाना होगा फिर हमे इस website पे blog लिख के पैसे कमा सकते है।
Overview:-
Blogging क्या है ? Blogging से पैसे कैसे कमाए ? Full detail में जानकारी।
• Blogging क्या है ?
• Blogging से कितने पैसे कमाए जा सकते है ?
• Blogging से पैसे कैसे कमाए step by step जानकारी
• Find your niche
• Start a Blog
• How to start a Blog
• Design your Blog
• Write articles
• Build audience and;
• Make money
# I will explain all this topic below.
1. Blogging क्या है
दोस्तो सबसे पहले हम बात करते है कि आखिर यह Blogging क्या 🤔 होती है तो अगर हम बात करें कि यह Blogging क्या होती है तो दोस्तो अगर आप अपने विचारो को Online Blogs के जरिए लिखते है और दुनिया तक पहुंचते है लोगों तक Online Blogs के जरिए अगर आप लिख कर उन्हे पहुंचते है तो यह Blogging कहलाती है। जैसे कि आप अभी यह सब कुछ जो भी पढ़ रहे है यह आप मेरे Blog पर पढ़ रहे है। इसी प्रक्रिया को Blog बनाने से लेकर Design करना और फिर Blog लिखना इसी को Blogging कहा जाता है।
2. Blogging से कितने पैसे कमाए जा सकते है ?
दोस्तो अब बात आती है कि आखिर ब्लॉगिंग कर के कितने पैसे तक कमाए जा सकते हैै और क्या ब्लॉगिंग से पैसे कमाए भी जा सकते है या फिर नही तो दोस्तो अगर बात करे कि क्या ब्लॉगिंग से पैसे कमाए जा सकते है तो जी हां बिल्कुल ब्लॉगिंग से पैसे कमाए जा सकते है बल्कि ब्लॉगिंग से बहुत ही अच्छे पैसे आप कमा सकते हो। अब बात आती है कि ब्लॉगिंग से कितने पैसे कमाए जा सकते है तो यह आपके ऊपर होता है कि आप ब्लॉगिंग को किस लेवल पर करते है जितना ज्यादा आप काम करोगे जितना अच्छा आप काम करोगे और जितने ज्यादा लोग आपके साथ में जुड़ेंगे उतने ही ज्यादा पैसे आप ब्लॉगिंग के जरिए कमा भी पाओगे।
लेकिन अगर मैं बात करूं कि ब्लॉगिंग के जरिए कितने पैसे तक कमाए जा सकते है तो दोस्तो इसके जरिए हजारों से लेकर लाखो रुपए तक भी कमाए जा सकते है और बहुत लोग काम भी रहे है अगर आप चाहे तो गूगल पर Top ब्लॉगर्स की कमाए देख सकते है लोग ब्लॉगिंग कर के लाखो रुपए तक कमा रहे है तो फिर आप क्यों नही कमा सकते हो।
3. Blogging से पैसे कैसे कमाए step by step जानकारी।
दोस्तो अब बात आती है कि आखिर ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमाए जा सकते है तो दोस्तो इसके बहुत सारे तरीके है जिसके विषय में हम अभी जानकारी लेने वाले है जिसकी मदद से आप घर बैठे ही ऑनलाइन ही ब्लॉगिंग की मदद से अच्छे पैसे आप कमा सकते है लेकिन उन तरीको से पैसे कमाने के लिए आपको अच्छी पोजिशन पर अपने ब्लॉग को ले जाना होगा। लेकिन इसका मतलब ये नही है कि आप शुरुआत में पैसे नही कमा सकते या फिर नए ब्लॉगर्स पैसे नही कमा सकते कमा सकते हैै। कमा सकते है बिल्कुल कमा सकते है।
लेकिन अगर आप अच्छे पैसे कमाना चाहते है तो आपके ब्लॉग पर अच्छा ट्रैफिक होना जरूरी है अगर आप नए ब्लॉगर है तो आप ब्लॉगिंग की मदद से पैसे कैसे कमा सकते है आइए इसके विषय में जानकारी लेते है।
Steps for earning :-
1. Find your niche .
आप को सबसे पहले अपना एक category चुनना है , आपको अपने category के हिसाब से blogs लिखना है और अपने आप अपने nichee के हिसाब से blogs लिख के पैसे कमा सकते है।
2. Start a Blog
दोस्तो अगर आप ने विषय चुन लिया है कि आप किस विषय में ब्लॉगिंग करना चाहते है तो अब आपको जरूरत है एक ब्लॉग बनाने की जिसके बहुत सारे माध्यम है। अगर आप फ्री में ब्लॉग बनाना चाहते हो तो उसके भी बहुत माध्यम है और अगर Paid ब्लॉग बनाना चाहते हो तो उसके भी कई सारे माध्यम है जिसकी मदद से आप बिना किसी भी कोडिंग की जानकारी के ही अपना एक अच्छे से अच्छा ब्लॉग बना सकते हो।
4. Design your Blog
दोस्तो अगर अपने अपना एक ब्लॉग बना लिया है तो ब्लॉग बनाने के बाद अब आपको जरूरत है अपने ब्लॉग को अच्छी से अच्छी तरह से डिजाइन करने की क्योंकि दोस्तो यह आपके ब्लॉग के लिए बहुत ही ज्यादा जरूरी है अगर आपका ब्लॉग अच्छा नही दिखेगा अच्छा नही लगेगा तो कोई भी व्यक्ति उसे पसंद नहीं करेगा। जबकि यह बहुत ही जरूरी है क्योंकि जब कोई व्यक्ति आपके ब्लॉग को पसंद ही नहीं करेगा तो आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक कैसे आयेगा। उसके लिए आपको अपने ब्लॉग को डिजाइन करना बहुत ही जरूरी है जो की आप Templates ( Themes ) की मदद से बहुत ही आसानी से कर सकते हो।
5. Write Articles.
अगर आपने अपने ब्लॉग को अच्छी तरह से डिजाइन कर लिया है तो अब आपको जरूरत है आर्टिकल्स लिखने की जिसके जरिए आपके ब्लॉग पर लोग आयेंगे। अब आप जितने अच्छे आर्टिकल्स लिखोगे उतने ज्यादा लोग आपके ब्लॉग को पसंद करेंगे उतने ही ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर आयेंगे लेकिन एक बात याद रहे आपको कभी भी किसी भी यूजर को किसी भी व्यक्ति को गलत जानकारी नहीं देनी है आपको कभी भी पैसे कमाने के लिए ऐसा नहीं करना है कि आप ट्रैफिक के चक्कर में पैसे के चक्कर में लोगों को गलत जानकारियां दो। और भी कई सारे सही तरीके है सही इंफॉर्मेशन देकर भी आप पैसे कमा सकते हो।
6. Build Your Audiance.
दोस्तो शुरुआत में अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने के लिए लोग लाने के लिए आपको अपने ब्लॉग की मार्केटिंग करनी होगी जो की बहुत ही जरूरी है क्योंकि जब तक लोगों को आपने ब्लॉग के बारे में जानकारी ही नहीं होगी तो कोई भी व्यक्ति आपके ब्लॉग तक कैसे पहुंच सकेगा उसके लिए आपको अपने ब्लॉग की मार्केटिंग करना बहुत ज्यादा जरूरी है जो कि आप Social Media के माध्यम से भी कर सकते हो या फिर अगर आप एडवर्टिस्मेंट के जरिए करना चाहो तो वो भी आप कर सकते हो। ब्लॉग की मार्केटिंग करने के बहुत सारे तरीके है कुछ फ्री भी है कुछ में आपको पैसे भी लगाने होते है।
7. Make money .
एक बार आपका ब्लॉग अच्छी तरह से त्यार हो जाए आपके ब्लॉग पर लोग आने लग जाए उसके बाद आपका ब्लॉग अब त्यार हो चुका है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते है। अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है आप इसे किस तरह से करते है और कितना ज्यादा आगे तक लेकर जाते है क्योंकि इसकी कोई भी लिमिट नही है आप इसकी मदद से हजारों लाखो रुपए तक कमा सकते हो हजारों लोग कमा भी रहे है।
Conclusion
दोस्तो आज के इस लेख के जरिए हमने यह जाना कि आखिर वह कौन - कौन से तरीके हो सकते है जिसके जरिए हम ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते है और अगर आप एक नए ब्लॉगर है तो आप ब्लॉगिंग से पैसे कैसे कमा सकते है इसके विषय में भी हमने डिटेल में Step By Step जानकारी ली है।
दोस्तो हमें उम्मीद है कि इस पोस्ट के जरिए हम आपको कुछ मदद कर पाए हों और अगर आपका फिर भी कोई भी सवाल हो या आपको कोई भी जानकारी चाहिए या फिर आप कुछ भी पूछना चाहते है तो आप हमसे कॉमेंट्स के जरिए पूछ सकते है।
Thankyou so much..............
0 Comments